पुरुष को सेक्स करने से संबंधित समस्याएं होती हैं। लेकीन शर्म या डर की वजह से पुरुष इसके बारे मे खुल के बात नहीं करते है l यौन समस्याएं(sexual problems) जैसे की शीघ्रपतन, स्तंभन दोष या नपुंसकता और कामेच्छा में कमी होना सेक्स लाइफ को प्रभावित करती है l इसलिए इसका इलाज करना बहुत जरूरी है l
शीघ्रपतन (Premature Ejaculation)
सेक्स के समय शीघ्र गिर जाने को शीघ्रपतन कहते हैं। पुरुष की इच्छा के विरुद्ध उसका वीर्य अचानक स्खलित हो जाए, सेक्स करते हुए संभोग शुरू करते ही वीर्यपात हो जाए और पुरुष रोकना चाहकर भी वीर्यपात होना रोक न सके, अधबीच में अचानक ही स्त्री को संतुष्टि व तृप्ति प्राप्त होने से पहले ही पुरुष का वीर्य स्खलित हो जाना या निकल जाना, इसे शीघ्रपतन होना कहते हैं। अगर यह बार बार हो तो शीघ्रपतन की समस्या कही जाती है l
ऐसे हालात मे अपने डॉक्टर या किसी मनोचिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं।
स्तंभन दोष (नपुंसकता)
नपुंसकता (Male Infertility) किसी शारीरिक या मानसिक अवस्था का संकेत हो सकता हैl इसके कारण पती पत्नी में तनाव, रिश्तों में मनमुटाव और विश्वास की कमी हो सकती हैl पुरुष जब अपने लिंग में तनाव नहीं ला पाता या ज्यादा समय तक के लिए तनाव नहीं रख पाता तो इसे स्तंभन दोष कहा जाता है। शराब , धूम्रपान, ड्रग्स, साथ की आदत भी इसका एक मुख्य कारण हो सकता है| वक्त पर इस समस्या का समाधान निकालना बहुत जरूरी होता हैं l इसलिए डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है l
कामेच्छा में कमी(आम यौन समस्याएं)
बढ़ती उम्र के साथ कामेच्छा में कमी होना एक आम बात हो सकती है l लेकिन कभी-कभी शरीरिक समस्या के कारण पुरुषों के सेक्स हार्मोन में कमी आ जाती है, इस वजह से भी सेक्स की इच्छा कम हो जाती हैl इस स्थिति से निपटने के लिए मदद उपलब्ध है । आप डॉक्टर से बात करें और जल्द ही इस समस्या से मुक्त हो जाए l
यौन समस्याओं के बारे में बात करने से मदद मिल सकती है। यौन समस्याएं के समाधान के लिए विशेषज्ञ डॉ. इरफान शेख से आजही मिले|
डॉ. इरफान शेख, यूरोलॉजिस्ट और यूरो सर्जन (एमबीबीएस, एमएस (जनरल सर्जरी), एमसीएच यूरोलॉजी), पुणे के टॉप मूत्र रोग विशेषज्ञों में से एक हैं। यूरोलॉजी डिवीजन में डॉ. इरफान शेख गोल्ड मेडलिस्ट रह चूक हैं| उन्होंने पुण्यतिलाल बयारामजी जीजीभोय सरकारी मेडिकल कॉलेज और ससून जनरल अस्पताल से एमबीबीएस किया है। और पीजीआई, चंडीगढ़से जनरल सर्जरी एमएस किया है। डॉ. इरफान शेख सालों से मूत्र रोग स्वास्थ्य समस्याओं पर उपचार कर रहे हैं|
Leave A Comment