पुरुष नपुंसकता (Male Infertility) की वजह से पुरूषों में इरेक्शन और स्खलन (erection and ejaculation)से जुड़ी समस्याएं सामने आती हैं। इसे भी एक प्रकार का इरेक्टाइल डिस्फंक्शन माना जाता है। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (erectile dysfunction) या नपुंसकता के कई कारण हो सकते हैं। इस समस्या से कई पती पत्नी मे तनाव हो सकते हैं।

नपुंसकता मनोवैज्ञानिक कारणों से भी हो सकता है और शारीरिक कारणों से भी। 40 से 70 साल तक की उम्र में तकरीबन 40 प्रतिशत पुरुष कभी न कभी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन  (erectile dysfunction) की समस्या का सामना करते हैं। आजकल कम उम्र के पुरूषोंको भी यह हो सकती है। इसलिए इसके कारण और उपचार देखते है।

पुरुष नपुसंकता के कारण-

  • बढ़ती उम्र
  • हृदय रोग,मधुमेह,उच्च रक्तचाप जैसी बीमारी
  • तंबाकू, शराब, नशीली दवाओं की आदत
  • डिप्रेशन, चिंता
  • गुर्दे के रोग
  • नींद संबंधी विकार और थकान होना
  • मोटापा
  • घर के झगडे या काम पर तनाव होना
  • जन्मजात नपुसंकता

पुरुष नपुंसकता के उपचार-

नपुसंकता के लक्षणों को देखके स्तंभन दोष के डॉक्टर उपचार करते है।मौखिक दवाओं, जीवनशैली में बदलाव, या चिकित्सा सहित उपचार के संयोजन का भी उपयोग करने की आवश्यकता हो सकती है|

  • मौखिक दवाएं  जैसे सिल्डेनाफिल,टेस्टोस्टेरोन,तडालाफिल,वर्डेनाफिल,अवानाफिल,वाराणनाफिल यह दवाएं शरीर में नाइट्रिक एसिड ( Nitric Acid)
    को निकालती कर बढ़ाती हैं जिससे लिंग की मांसपेशियों को आराम मिलता है और परिणामस्वरूप रक्त के प्रवाह में वृद्धि होती है। फिर इरेक्शन (erection) होता है। लेकिन कोई भी दवा लेने से पहले चिकिस्तक से सलाह लेना जरूरी होता है।
  • पेनाइल इंजेक्शन जैसे कि एल्प्रोस्टैडिल सेल्फ-इंजेक्शन एल्प्रोस्टैडिल यूरेथ्रल सपोसिटरी,टेस्टोस्टेरोन थेरेपीपेनाइल पंप द्वारा भी उपचार किया जाता है।
  • कॉउंसलिंग – मनोवैज्ञानिक कारण की वजह से कई पुरुषों में यह समस्या होती है इस लिए मनोवैज्ञानिक कॉउंसलिंग की जाती है।
  • जीवनशैली में बदलाव –जीवनशैली में बदलाव जैसे शराब का सेवन  और धूम्रपान छोड देना। स्वस्थ आहार और फल खाना। नियमित व्यायाम करना। पर्याप्त नींद और तनाव कम लेना। मधुमेह, उच्च रक्तचाप और उच्च कोलेस्ट्रॉल जैसे स्वास्थ्य से जुडी अन्य विकारों का इलाज करना जरुरी होता है ।

 कोई भी समस्या हो तो जरूर तज्ञ डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिये|सलाह के लिए आज ही संपर्क करें डॉ. इरफान शेख इनके यूरोलाइफ क्लिनिक में ।

डॉ. इरफान शेख, यूरोलॉजिस्ट और यूरो सर्जन (एमबीबीएस, एमएस (जनरल सर्जरी), एमसीएच यूरोलॉजी), पुणे के टॉप मूत्र रोग विशेषज्ञों में से एक हैं। यूरोलॉजी डिवीजन में डॉ. इरफान शेख गोल्ड मेडलिस्ट रह चूक हैं| उन्होंने पुण्यतिलाल बयारामजी जीजीभोय सरकारी मेडिकल कॉलेज और ससून जनरल अस्पताल से एमबीबीएस किया है। और पीजीआई, चंडीगढ़से जनरल सर्जरी  एमएस किया है। डॉ. इरफान शेख सालों से मूत्र रोग स्वास्थ्य समस्याओं पर उपचार कर रहे हैं|