प्रोस्टेट (Prostate) ऐसी ग्रंथि (Gland) है जो केवल पुरूषो के जनन तंत्र मे , मूत्राशय के नीचे होती है| इसका का प्रमुख कार्य ऐसे द्रव्य पदार्थ का निर्माण करना है, जिसमें वीर्य (Sperm) मौजूद होता है। जो मूत्रमार्ग ( नलिका जो मूत्राशय से लिंग तक मूत्र को लेकर जाती है) को घेरे रखती है। पुरुषो के उम्र के साथ साथ यह ग्रंथि भी बढ़ती है | उसके कारण मूत्रशाय पर दबाव आता है। इसका परिणाम पुरूषों में प्रोस्टेट के बढ़ने की समस्या होती है| यह समस्या कैंसर का रूप भी ले लेती है।

प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण (symptoms of Prostate cancer in Hindi)

ज्यादातर मामलों में, प्रोस्टेट कैंसर (Prostate cancer) के कोई लक्षण नहीं होते हैं। लेकिन कैंसर के ऐडवांस स्टेज पर पुरुषों को कुछ लक्षणों का अनुभव हो सकता है।

१. पेशाब करने मे मुश्किल या जलन होना, बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना ।

२. मूत्र या वीर्य में खून आना।

३. कुछ मामलों में, स्खलन पर दर्द

४. इरेक्शन करने या बनाए रखने में कठिनाई।

५. बैठने पर दर्द या बेचैनी

६. हड्डी मे दर्द होना।

७. अनुवंशिक इतिहास

८. अनियमित आहार एवं दिनचर्या

९. मोटापा

प्रोस्टेट कैंसर के उपचार एवं दवा (Treatment & medicine of Prostate cancer in Hindi)

प्रोस्टेट कैंसर को रोकने के लिए कुछ सावधानी रखी जा सकती है। अपने आहार मे उच्च सब्जियों और फलों का सेवन, पीएसए ब्लड टेस्ट (PSA Blood Test) , 50 वर्ष के बाद नियमित फुल बॉडी चेक-अप, पेशाब करने मे कोई समस्या हो तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।

इसके इलाज मे डॉक्टर प्रॉस्टेटेक्टोमी सर्जरी (Prostatectomy Surgery) कराने की सलाह देते हैं। इसके दो प्रकार होते है – रेडिकल प्रॉस्टेटेक्टोमी (Radical Prostatectomy Surgery) और सामान्य प्रॉस्टेटेक्टोमी (General Prostatectomy).

रेडिकल प्रॉस्टेटेक्टोमी (Radical Prostatectomy) मे लॅपरोस्कोपी (Laparoscopy) और रोबोटिक सर्जरी (Robotic Surgery) यह दो प्रकार है |

आजकल पुरूषों में प्रोस्टेटोमी (Prostetomy), जैसी समस्याएँ दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं| ऐसे में उन्हें अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखने और इस तरह की किसी भी बीमारी का सही समय पर इलाज कराने की जरूरत है।

डॉ. इरफान शेख – कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट, यूरो सर्जन और एंड्रोलॉजिस्ट (एमबीबीएस, एमएस (जनरल सर्जरी), एमसीएच यूरोलॉजी), पुणे के best यूरोलॉजिस्ट में से एक हैं (Best Urologist in Pune). A gold medalist in the department of Urology, Dr. Irfan Shaikh specializes in Female Urology in India. He has completed his education at one of the top colleges. He has completed MBBS from Byramjee Jeejeebhoy Government Medical College & Sasson General Hospital in Pune and MS in general surgery from PGI, Chandigarh. Moreover, he has also done M.Ch in Urology from Topiwala National Medical College & BYL Nair Charitable Hospital.। डॉ. इरफान शेख ने अपने मरीजों को सभी चिकित्सा ज्ञान और कौशल के साथ इलाज करने का आश्वासन दिया।