क्या बार-बार पेशाब करना किडनी स्टोन (Kidney Stone) का संकेत हैं?: अधिक मात्रा में पानी या अन्य तरल पदार्थ पीने से बार बार पेशाब (Urine) हो सकती है परन्तु जब इसके अलावा भी बार बार पेशाब होता है तब यह किसी गंभीर परेशानी का संकेत हो सकता है | लेकीन अक्सर हम ईसे मामुली समझकर दुर्लक्षित करते है| बढती उम्र मे यह स्वाभाविक है, ऐसा माना जाता है| ऐसी स्थिति अगर रात मे ज्यादा हो रही है, तो मामला गंभीर है, तुरंत डॉक्टर से जाँच करवाना चाहीए | किडनी (Kidney) संबंधी बिमारी होणे का यह एक कारण हो सकता है|

शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए किडनी का सेहतमंद होना बेहद जरूरी है। किडनी का काम खून को साफ करना, रेड ब्लड सेल्स का निर्माण और बॉडी में पानी का संतुलन बनाए रखना है। किडनी हमारे शरीर में पानी और खून को शुद्ध करके मल और यूरिन के जरिए टॉक्सिन्स (Toxins) को बाहर निकालती है। किडनी में स्टोन होने का कारण कैल्शियम (Calcium), सोडियम (Sodium) और दूसरे मिनरल्स (Minerals) के एक साथ संपर्क में आने के कारण होता है। किडनी स्टोन (Kidney Stone) के लक्षणों को हम पहचान नहीं पाते और उन्हें गैस या पाचन संबंधी बीमारी समझ कर नज़रअंदाज़ कर देते हैं।

किडनी में स्टोन होने पर यूरीन में होने वाले बदलाव (Changes in urine due to kidney stones in hindi)

  • दैनिक पेशाब करते समय दर्द होना।
  •  पेशाब में खून आना।
  • दैनिक पेशाब से असामान्य बदबू आना।
  •  पेशाब का थोड़ा-थोड़ा आना।
  •  बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना |
  •  पेशाब में धुंधलापन आना।
  • किडनी स्टोन के लक्षणों की इस तरह करें पहचाने |
  •  पेट और कमर में तेज दर्द हो सकता है |
  •  बार-बार उल्टी आने की शिकायत होगी।
  •  पेशाब के साथ खून आने की परेशानी हो सकती है |
  •  तेज़ बुखार भी आ सकता है।
  •  आपकी भूख खत्म हो सकती है।

किडनी स्टोन (Kidney Stone) बारेंमे अधिक जानकारी के लिए डॉ. इरफान शेख से संपर्क करे| यूरोलाइफ क्लिनिक पुणे.

डॉ. इरफान शेख – कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट, यूरो सर्जन और एंड्रोलॉजिस्ट (एमबीबीएस, एमएस (जनरल सर्जरी), एमसीएच यूरोलॉजी), पुणे के best यूरोलॉजिस्ट में से एक हैं (Best Urologist in Pune). A gold medalist in the department of Urology, Dr. Irfan Shaikh specializes in Female Urology in India. He has completed his education at one of the top colleges. He has completed MBBS from Byramjee Jeejeebhoy Government Medical College & Sasson General Hospital in Pune and MS in general surgery from PGI, Chandigarh. Moreover, he has also done M.Ch in Urology from Topiwala National Medical College & BYL Nair Charitable Hospital.। डॉ. इरफान शेख ने अपने मरीजों को सभी चिकित्सा ज्ञान और कौशल के साथ इलाज करने का आश्वासन दिया।